Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 01 Jul 2021
Reader's View :616

सलमान जिन्हें बुलाते हैं विट्ठल काका, ऐसे है तारक मेहता फेम नट्टू काका

मुंबई : तारक मेहता फेम नट्टू काका अपनी असल जिंदगी में भी बेहद जिंदादिल हैं। बेहद छुटपन से ही नट्टू काका उर्फ घनश्याम नायक ने अभिनय की शुरुआत की और तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अभिनय के बाद तो नट्टू काका के रुप में ऐसे लोकप्रिय हुए कि अब अधिकतर लोग इन्हें यानि घनश्याम नायक को उनके असल नाम की जगह नट्टू काका के नाम से ही जानते और बुलाते हैं।

चौहत्तर वर्षीय घनश्याम नायक एक मंझे हुए कलाकार हैं जो सौ से अधिक गुजराती और हिंदी फिल्मों में कामकर चुके हैं। यदि हिंदी फिल्मों की बात करें तो घनश्याम नायक ने बरसात, घातक, इश्क, तेरा जादू चल गया, हम दिल दे चुके सनम और तेरे नाम जैसी तमाम सुपर हिट फिल्मों में काम किया। घनशयाम नायक ने न केवल फिल्मों में काम किया बल्कि गुजराती नाटकों और रंगमंच में भी सालों काम किया। कई मशहूर टीवी धारावाहिकों जैसे खिचड़ी, साराभाई, दिल मिल गए, सारथी और गुजराती शो, और छूटा छेड़ा से भी अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ी है । वर्तमान में घनश्याम नायक सोनी चैनल के मशहूर धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नटवरलाल प्रभाशंकर उन्धईवाला उर्फ़ हरदिल अजीज नट्टू काका की भूमिका में नजर आ रहे हैं।

घनश्याम नायक की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टीवी कलाकार होने के बावजूद बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार इनका सम्मान करते हैं। जहाँ सलमान खान इन्हें आज भी विट्ठल काका कह कर बुलाते हैं वहीँ ऐश्वर्या रॉय इनके पैर छूती थीं ।

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें