Written By :दीपक दीक्षित
Updated on : 29 Jun 2021
Reader's View :814
J&K में सिख लड़कियों के जबरन धर्मपरिवर्तन पर विरोध तेज, श्रीनगर से लेकर दिल्ली तक विरोध प्रदर्शन जारी
दिल्ली :जम्मू-कश्मीर में दो सिख लड़कियों के कथित जबरन धर्मपरिवर्तन के खिलाफ अब विरोध प्रदर्शन श्रीनगर से देश की राजधानी दिल्ली तक पहुंच गया है। जागो पार्टी के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार मनजीत सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों सिख समुदाय के लोगों ने सोमवार को नई दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया है। जागो पार्टी के अध्यक्ष मनजीत सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों सिख प्रदर्शनकारियों ने मान सिंह रोड से जम्मू-कश्मीर भवन तक विरोध प्रदर्शन किया है। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से मांग की है कि सिख लड़की को उनके परिवार को वापस सौंपा जाए। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जबरन धर्मपरिवर्तन नहीं चलेगा। हालांकि इस पूरे मामले पर अभी तक जेके प्रशासन की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। वहीं श्रीनगर में बीते रविवार से सिख समुदाय की तरफ से विरोध प्रर्दशन जारी है। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से इस मामले में मुलाकात की है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में भी यूपी और मध्य प्रदेश की तरह लव जेहाद पर कानून बनाने की मांग की। बता दें कि श्रीनगर में जिन दो लड़कियों का कठित तौर धर्म परिवर्तन करवाया गया है, उसमें से एक को विरोध के बाद घर वालों को वापस सौंप दिया गया था। मनजिंदर सिंह सिरसा ने दावा किया है कि कश्मीर में सिख लड़कियों का जबरन धर्मपरिवर्तन कराकर मुस्लिमों से विवाह कराने के मामले को केंद्र सरकार ने गंभीरता से लिया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपहरण की गई लड़की को सुरक्षित उसके स्वजन के पास पहुंचाने का आश्वासन दिया है। किसी भी सूरत में सिखों के साथ ज्यादती नहीं होने दी जाएगी। सिख लड़कियों के अपहरण की सूचना मिलने के बाद रविवार को डीएसजीएमसी का प्रतिनिधिमंडल श्रीनगर गया है। वहां इस घटना के विरोध प्रदर्शन करने के साथ ही उपराज्यपाल और पुलिस अधिकारियों से मिलकर इंसाफ की मांग की है।
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.