Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 29 Jun 2021
Reader's View :402

गजब लापरवाही। कोविड टीके के जगह खाली इंजेक्शन लगा दिया युवक को।

छपरा : बिहार के छपरा जिले के मासूमगंज शहरी स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वैक्सीन लगवाने आये युवक को नर्स ने बिना टीका भरे ही इंजेक्शन लगा दिया। वैक्सिनेशन के दौरान युवक का मित्र इस वैक्सिनेशन का वीडियो बना रहा था और घटना में मोबाइल कैमरे में कैद हो गई।

वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और घटना के विषय में नर्स चंदा देवी को नोटिस देते हुए जवाब तलब किया गया। नर्स चंदा देवी ने अधिकारियों के सामने गलती मानते हुए घटना के लिए माफी भी मांगी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों नें बताया कि जिस युवक को खाली इंजेक्शन लगा था उसे दोबारा से वैक्सीन दी जाएगी।

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें