Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 25 Jun 2021
Reader's View :362

घोटालेबाजों की अठारह हजार करोड़ से अधिक की प्रॉपर्टी ED ने की जब्त।

दिल्ली :घोटालेबाजों की 18,170.02 करोड़ की संपत्ति प्रवर्तन निदेशालय ED ने जब्त कर ली थी और अबजब्त की गई सम्पत्ति में से 9372.17 करोड़ की संपत्ति ED ने सरकारी बैंकों और सरकार को लौटा दी है।
नीरव मोदी, मेहुल चौकसी और विजय माल्या नें अपनी कंपनियों के जरिये विभिन्न सरकारी बैंकों से 22,586.83 करोड़ रुपयों की धोखाधड़ी की थी।

ED ने अब तक बैंकों को हुए नुकसान की 80 प्रतिशत तक की संपत्ति जब्त कर ली है। CBI ने जो प्राथमिकी दर्ज की उसके अनुसार ED ने फौरन कार्यवाही करते हुए नीरव मोदी, मेहुल चौकसी और विजय माल्या की देश विदेश की सम्पत्तियों, उनके लेन देन का पता लगाया और 18,170.02 करोड़ रुपये मूल्य की सम्पत्तियों की जब्ती शुरू की। विदेशो से ही 996 करोड़ की संपत्तियां जब्त की गई हैं। इस प्रकार जब्त की गई प्रोपर्टी का मूल्य बैंकों के नुकसान 22,586.83 करोड़ रुपयों का 80.45 प्रतिशत है।

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें