Written By :किशोर वाल्मीकि
Updated on : 25 Jun 2021
Reader's View :605

गन्ने के जूस दुकान खोलिए, रोजगार के साथ मुनाफा भी कमाइए

अगर पेट भरने से सम्बंधित किसी कार्य को करने में आपको शर्म व ग्लानि महसूस होती है तो यकीन मानिए आप धरती पर बोझ हैं बोझ....
ऐसा मैं नहीं कहता कुछ संतों के वचन हैं ये!
खैर ज्यादा समय न लेते हुए आज सुगरकेन जूस अर्थात गन्ने के रस को बेरोजगरी मिटाने के महत्वपूर्ण साधन के रूप में आपसे परिचित करा रहा हूँ! और हां आगे पड़ने से पूर्व आपसे प्रार्थना है कि खुद को राजा विक्रमादित्य का पौत्र मानने की दूषित सोच से बाहर निकलिये तभी आप इस धंधे से 2000 रुपए प्रतिदिन आराम से कमा पाएंगे! यकीन मानिए अगर एक क्विंटल गन्ना आपने रोज बेच दिया तो डेली 3500 रुपए का लाभ कहीँ नहीं गया!

गन्ना इस वक्त 280 के भाव से उपलब्ध है और एक क्विंटल गन्ने से 10 रुपए की कीमत वाले 900 गिलास आराम से तैयार हो जाते हैं!....10 रुपए गिलास??.....रुकिए जनाब इसी 10 रुपए वाले गिलास को आप निम्बू, पुदीने, काला नमक, भुने जीरे के साथ 20 से 25 रुपए का भी बेच सकते हैं अगर आपने स्टील के बने काउंटर से अपनी जूस शॉप को सुसज्जित कर रखा है तो!

एक अच्छी जूस निकालने वाली मशीन अधिकतम 23 हजार तक मे उपलब्ध है तो समझ लीजिए
जूसर मशीन--------23000 रुपए
एक स्टील काउंटर--9000 रुपए
दुकान पगड़ी सहित---5000 रुपए
गन्ना (पहले दिन)-----280 रुपए
बिजली आदि खर्च-3000 रुपए

मोटा मोटा 40 हजार मान लो एक गन्ना जूस के शॉप के इंस्टालेशन का खर्च! इतना इंतजाम तो कोई भी कर लेगा! हाँ मेरी समझ मे शुरुआत में इससे ज्यादा खर्च करना बुद्धिमानी नहीं होगा! लेबर का खर्च कतई नहीं है इस धंधे में! शर्म न करते हुए घर का ही कोई बेरोजगार बच्चा पकड़ लीजिये, बाकी काम मशीन खुद कर लेगी!, फिर देखिए पहले ही दिन से 2000 रुपए से एक दो माह में आप डेली 10 हजार प्रतिदिन आराम से पहुँच जाएंगे!और हां थोड़ा सा दिमाग का इस्तेमाल करते हुए अच्छी भीड़भाड़ वाली लोकालिटी ढूँढिये!उच्च क्वालिटी की साफ सफाई रखिये! प्रतिदिन मशीन व काउंटर को डेटोल से साफ कीजिए! मक्खी पास भी नहीं फटकने दीजिये! जिस मुस्लिम युवक को आप चित्र में देख रहे हैं वह प्रतिदिन इस घटिया जगह से 3000 रोज कमाकर ले जाता है! अगर आप भी खानदानी टैग की हवाबाजी से मुक्त हैं तो समझिए यह लेख आपके ही लिए है! मैं ऐसे ऐसे लोगों को जानता हूँ जो इस मामूली धंधे से 20 हजार प्रतिदिन कमाते हैं!

"अपना हाथ जगन्नाथ" इस युक्ति को साकार कीजिये और बेरोजगारी के मुंह पर बाटा की तीन जूतियाँ मारिये! फिर दुनिया आपके कदमों में होगी! बाकि बम बम भोले की हुंकार भरिये और आगे बड़िये!

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें