Written By :दिलीप पांडे
Updated on : 22 Jun 2021
Reader's View :536

पश्चिम बंगाल में दरोगा भर्ती में धांधलेबाजी। मनचाहे लोग विभाग में भरे गए।

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में असंवैधानिक रूप से दारोगा भर्ती में कथित रूप से बड़े पैमाने पर मुस्लिम युवाओं को भर्ती किये जाने का मामला सामने आया है। मालूम हो कि इन सभी मुस्लिम युवाओं को ओबीसी A कैटेगरी के अंतर्गत भर्ती किया गया है जबकि ओबीसी कैटेगरी में मुस्लिम आते ही नहीं हैं।

देश में पश्चिम बंगाल पुलिस रिकरूटमेंट बोर्ड की एक लिस्ट वायरल है जिसमें बड़ी संख्या में मुसलमानों को सब इंस्पेक्टर का पद दे दिया गया है । इस लिस्ट के बारे में कहना है कि ये लिस्ट एकदम सही है और इसे बंगाल पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसे चेक भी कर सकते है

गंभीर बात ये है कि मुसमलानों को ये लाभ ओबीसी ए कैटेगरी में दिया गया है... दरअसल संविधान के हिसाब से सिर्फ हिंदू ओबीसी को ही आरक्षण दिए जाने का प्रावधान है लेकिन गलत तरीके से और कानून को तोड़मरोड़ कर ममता राज में मुसलमानों को ओबीसी कैटेगरी में डालकर असंवैधानिक फायदा करवाया जा रहा है । इस प्रकार से पश्चिम बंगाल में हिंदू ओबीसी जातियों का हक मुसमलानों को खुल्ले आम दिया जा रहा है।

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें