Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 16 Jun 2021
Reader's View :687

बुजुर्ग को पीटने और जय श्रीराम कहलवाने कि घटना निकली फर्जी, पुलिस ने दर्ज किया मामला

गाजियाबाद : मुस्लिम बुजुर्ग की पिटाई और दाढ़ी काटने का सनसनीखेज मामला गाजियाबाद पुलिस की जाँच में फर्जी पाया गया है। मालूम हो कि कल सोशल मिडिया में एक फेक न्यूज़ चलाई गई कि गाजियाबाद में कुछ हिन्दू युवकों ने एक मुस्लिम बुजुर्ग की पिटाई करते हुए उनकी दाढ़ी काट दी और जबरदस्ती मुस्लिम बुजुर्ग से जय श्रीराम कहलवाया। इस मामले से जुडे वीडियो के वायरल होते ही तमाम राजनैतिक दल इस घटना कि वास्तविकता जाने बगैर पुरे मामले को साम्प्रदायिक रंग देने में जुट गए। मामले के सांप्रदायिक रूप लेते दीखते ही गाजियाबाद पुलिस एक्टिव हुई और मामले कि पड़ताल में जुट गई। अपनी जाँच में पुलिस ने पुरे मामले को ही फर्जी पाया और इस निष्कर्ष पर पहुंची कि वीडियो में दिख रहे बुजुर्ग अब्दुल समद की पिटाई उन्हीं की कौम के आदिल, आरिफ, मुशाहिद, कल्लू पोली ने की है और इस मामले का कहीं कोई धार्मिक एंगल नहीं है।

क्या था मामला : कुछ दिन पहले बुलंद शहर में लोनी बॉर्डर स्थित बंथला लोनी गांव में अब्दुल समद नाम के मुस्लिम बुजुर्ग को बुरी तरह मारा पीटा गया। बुरी तरह पीटे गए अब्दुल समद ने एक वीडियो बनाया कि मुझे हिन्दूओं ने कूटा है। वो मुझसे जबरदस्ती जय श्रीराम कहलवाना चाह रहे थे। वीडियो वायरल होते ही मुख्यमंत्री योगी ने मामले की जांच के आदेश दे दिए थे। अब्दुल समद कि पिटाई करने वाले वाले लोग जब पुलिस की गिरफ्त में आये तो सारी कहानी सामने आई। यह पता चला कि अब्दुल समद जादू टोना, झाड़ फूंक, चमत्कारी ताबीज बनाने का गोरखधंधा करता है। उसने लोनी बॉर्डर स्थित बंथला लोनी गांव के परवेज गूजर से मोटी रकम ऐंठ कर उसके घर वालों को "आसमानी ताबीज" बना कर दिया था। लेकिन अब्दुल समद की किस्मत खराब थी। ताबीज पहनने के बाद परवेज गूजर के घरवालों का फायदा होने के बजाए और ज्यादा नुकसान हो गया। अतः गुस्से से बौखलाए परवेज गूजर ने अब्दुल समद को बहाने से गांव बुलाकर अपने साथियों आदिल, आरिफ, मुशाहिद, कल्लू, पोली आदि के साथ मिल कर अब्दुल समद को जमकर मारा पीटा । उसे मार मार कर नीला पीला कर दिया। अपनी प्रचण्ड कुटाई करा के वापस लौटे अब्दुल समद ने अपनी जालसाजी ठगी छुपाने के लिए, उससे जबरिया जयश्रीराम कहलाने वाली कहानी गढ़ के वीडियो वायरल कर दिया। अब्दुल समद क्योंकि सपा नेता उम्मेद इदरीसी पहलवान का खास गुर्गा भी है इसलिए सपाइयों की कृपा से वीडियो जंगल की आग की तरह वायरल होने लगा।

ट्विटर और ऑल्ट न्यूज़ के मुहम्मद ज़ुबैर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज : यूपी सरकार ने फेक न्यूज़ फैलाने पर ऑल्ट न्यूज़ के मोहम्मद जुबेर और ट्विटर द्वारा उस फेक वीडियो पर मैनिपुलेटेड मीडिया और फेक न्यूज़ का टैग ना लगाने और फर्जी वीडियो फैलाने में सहयोग करने पर मुकदमा दर्ज किया,

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें