Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 12 Jun 2021
Reader's View :671
दरभंगा बिहार की लड़की को ले भागा साहिल, माह बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं.
दरभंगा : बिहार के दरभंगा जिले की एक लड़की को साहिल नामक मुस्लिम युवक बहला फुसला कर ले भागा. घटना के एक माह बीतने के उपरान्त भी लड़की के माँ बाप ने मारे शर्म के घटना की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई. घटना की जानकारी तब हुई जब लड़की के पिता ने उपदेश राणा यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपदेश राणा को फोन किया और उनसे इस सम्बन्ध में मदद मांगी. उपदेश राणा ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट के जरिये बताया कि किस प्रकार लड़की के पिता ने उनसे रोते हुए मदद मांगी. लड़की के पिता नें बताया कि लड़की के भाई बहन के साथ लड़की की माँ भी बीमार है. लड़की के पिता स्वयं बहुत बीमार हैं और बिस्तर से उठ भी नहीं पा रहे है. श्री राणा ने लड़की के पिता को फौरन से इस मामले की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने को बोला है और साथ में यह भी कहा कि यदि 72 घंटों के भीतर लड़की की बरामदगी नहीं की गई तो वो (उपदेश राणा) स्वयं दरभंगा जायेंगे. पूर्व में भी ऐसे कई मामलो में श्री राणा विभिन्न राज्यों में जा चुके है.
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.