Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 11 Jun 2021
Reader's View :821

प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति से योगी की मुलाकात के बाद राजनीतिक हलचल हुई तेज

दिल्ली :.उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज प्रधानमंत्री मोदी के साथ अनौपचारिक मुलाकात की। मुलाकात के दौरान योगी आदित्यनाथ और नरेंद्र मोदी के बीच कई राजनैतिक विषयों पर भी चर्चा हुई।

प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद योगी आदित्यनाथ पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे । आदित्यनाथ ने पार्टी अध्यक्ष को उत्तर प्रदेश के वर्तमान राजनीतिक हालातों पर जानकारी दी पार्टी अध्यक्ष नड्डा से मिलने के बाद योगी आदित्यनाथ ने महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश कार्यालय नें इस मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात ही बताया।

प्रदेश के असहज हालात : अंदरूनी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में सत्ता पक्ष के तमाम विधायक मुख्यमंत्री आदित्यनाथ से रुष्ट चल रहे हैं। विधायको की नाराजगी के कारण के बारे में पूछने पर राजनैतिक सूत्रों से मालूम हुआ कि अधिकतर विधायक इस बात से नाराज नहीं हैं कि कार्यपालिका विधायकों की नहीं सुनती । इस नाराजगी के पीछे कथित रूप से सत्ता पक्ष के विधायकों की कमाई बंद होना ही बताया जा रहा है। योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री पद पर होते हुए विधायक या अन्य नेता अपने मनपसन्द SP, DM या अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को अपने क्षेत्र में ट्रांसफर नही करा पा रहे। इस प्रकार विधायको की ट्रांसफर पोस्टिंग के जरिये होने वाली कमाई पर भी रोक लग गई। यहां तक कि चुनाव के दौरान खर्च की जाने वाली रकम की वापसी भी मुश्किल हो चली है।

न्यायाधीश ने एक दिन पहले ही उत्तर प्रदेश की सत्ता प्रतिष्ठान में मची हलचल के विषय में अपने पाठको को बता दिया था। देखना यह है कि इस राजनैतिक हलचल का अंतिम परिणाम क्या होता है।

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें