Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 10 Jun 2021
Reader's View :478
अमित शाह से मिले योगी, कल कर सकते हैं मोदी से मुलाकात
दिल्ली : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वृहस्पतिवार के दिन गृह मंत्री अमित शाह से मुलाक़ात की. शुक्रवार को योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री मोदी से भी मुलाकात कर सकते है. उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों क मद्देनजर योगी और अमित शाह की इस मुलाकात को अति महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
ज्ञात हो कि योगी आदित्यनाथ का दिल्ली दौरा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जतिन प्रसाद के भाजपा में शामिल होनें के एक दिन बाद ही हुआ है जिसके तमाम राजनीतिक कयास लगाये जा रहे है. अंदरूनी सूत्रों के अनुसार इस दौरे के बाद योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र भी दे सकते हैं जिसमे बाद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को सूबे के मुख्यमंत्री पड़ की बागडोर सौंपी जा सकती है, त्यागपत्र के बाद संभवतः योगी आदित्यनाथ को केन्द्रीय सत्ता में कोई महत्वपूर्ण पद दिया जा सकता है.
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.