Written By :दिलीप कुमार पाण्डेय
Updated on : 04 Jun 2021
Reader's View :518
यूपी में वैक्सीन जिहाद के बाद अब RTPCR की किट को तोड़ने का मामला
बस्ती :यूपी के जिले बस्ती में एक स्वास्थ्य कर्मी मोहम्मद हसन के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है
- मोहम्मद हसन एक स्वास्थ्यकर्मी है और उसे कोरोना की जांच के लिए RTPCR की किट दी गई थी
- इस किट में दो डंडियां होती हैं जिस पर रूई चढी होती है यही रूई नाक और मुंह के अंदर से सैंपल लेती है
- लेकिन मोहम्मद हसन ने हजारों किटों की दोनों डंडियों को बिना किसी की जांच किए ही तोड़ डाला
( ये बड़े आश्चर्य की बात है कि जहां एक तरफ यूपी में योगी आदित्यनाथ की मुस्तैदी के चलते आज 5 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट हो चुके हैं लेकिन उनके हर काम में जिहादी रोड़ा अटकाने की कोशिश कर रहे हैं
- बाद में जब सख्ती के साथ पूछताछ की गई तो मोहम्मद हसन ने ये बताया कि वो नहीं चाहता था कि योगी जी की सरकार दोबारा यूपी में आए इसीलिए उसने जांच किटों को तोड़ दिया... हसन से पूछताछ जारी है... पूरे रैकेट में कुछ और भी जिहादी नेटवर्क के लोग सामने आ सकते हैं
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.