Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 04 Jun 2021
Reader's View :649

स्वरूपरानी में भर्ती युवती से ओटी में दुष्कर्म, पुलिस से शिकायत के बाद भी कार्यवाही नहीं

प्रयागराज : जिला प्रयागराज के स्वरूपरानी अस्पताल में भर्ती महिला से दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता रूपा (बदला हुआ नाम) निवासिनी मिर्जापुर को इलाज के लिए 28 मई के दिन स्वरूपरानी मेडिकल कालेज में भर्ती किया गया था। 31 मई की रात को आपरेशन थिएटर से बाहर आने के बाद पीडिता दर्द से छटपटा रही थी । बोलनें की स्थिति में न होने के चलते उसकी माँ को उसकी बात समझ नहीं आई। जब पीड़िता को अपनी बात लिखने को कागज दिया गया तो उसनें लिख कर बताया कि आपरेशन थिएटर में उसके साथ दुष्कर्म किया गया है और चार लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया है।

पुलिस में शिकायत बाद भी कार्यवाही नहीं: पीड़िता के भाई राहुल मोदनवाल ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को दी तहरीर में अपनी बहन के साथ घटित सारा वृतांत लिखित रूप में बताया किंतु इसके बावजूद पुलिस की तरफ आरोपितों को पकड़ने की कोई कार्यवाही नही की गई।

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें