Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 04 Jun 2021
Reader's View :748

डासना मंदिर के महत की हत्या का प्रयास, दो जेहादी गिरफ्तार

गाजियाबाद : डासना मंदिर के महंत स्वामी यति नरसिंहानंद सरस्वती की हत्या करने का एक बार फिर प्रयास हुआ है। महंत की हत्या के लिए हिन्दू नाम से दो मुस्लिम युवकों ने प्रवेश किया। इन यूबकों ने मंदिर में प्रवेश के समय गेट पर विजिटर रजिस्टर मे अपना नाम विपुल वर्गीय वाजपेयी और काशी गुप्ता दर्ज करवाया था। इन दोनो के संदिग्ध प्रतीत होने पर जब सेवादारो द्वारा इनकी तलाशी ली गई तो इनके पास से सर्जिकल ब्लेड और कुछ दवाएं बरामद हुईं। दवाओं के विषय में यह कहा जा रहा है कि ये घातक जहर सायनाइड हो सकता है। इन दोनो में से इन का नाम कासिफ बताया जा रहा है।

बताते चलें कि पूर्व में भी महंत नरसिंहानंद की हत्या का प्रयास हो चुका है। अभी कुछ दिन पहले ही पुलिस ने महंत की हत्या के लिए आये कश्मीरी आतंकी जॉन मोहम्मद डार को गिरफ्तार किया था।

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें