Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 02 Jun 2021
Reader's View :581

पानी लेने मस्जिद में गई बच्ची का मौलवी ने किया बलात्कार, केस दर्ज के बाद आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली : दिल्ली पुलिस नें अड़तालीस वर्षीय मस्जिद के मौलवी को बारह वर्षीय बच्ची के रेप के आरोप में गिरफ्तार किया है. राजस्थान के भरतपुर के निवासी और रेप के आरोपी मौलाना को सोमवार की सुबह गाजियाबाद के लोनी से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार रेप आरोपी पर धारा 376 और पोस्को के तहत मुकदमा कायम किया गया है. गिरफ्तार किये गए रेप आरोपी को पुलिस नें जिला अदालत में प्रस्तुत किया जहाँ से उसे चौदह दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

पुलिस सूत्रों के अनुसार ये घटना रविवार को घटित हुई जब बारह वर्षीय बालिका पानी लेने मस्जिद गई थी. बालिका के घर में पीने का पानी नहीं था माता पिता ने उसे पानी लाने मस्जिद में भेजा. जब बच्ची काफी देर में घर लौटी और उसके माता पिता नें उससे देर होने का कारण पुछा तब जाकर बच्ची के साथ हुई हैवानियत की जानकारी उसके माता पिता को हुई. घटना की जानकारी होनें के बाद जब बच्ची के माता पिता आस पास के लोगों को लेकर मस्जिद पहुंचे तो उन्हें देखकर आरोपी मौलवी पिछले दरवाजे से फरार हो गया. बाद में रविवार की रात इस मामले की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज की गई जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मौलाना को गिरफ्तार कर लिया.

सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार मौलाना शादी शुदा है और चार बच्चों का पिता भी है.

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें