Written By :पी टी आई
Updated on : 21 May 2021
Reader's View :692
अवैध रूप से बनी बाराबंकी की गरीब नवाज मस्जिद ढहाई गई,
बाराबंकी : सरकारी जमीन पर बनाई गई गरीब नवाज मस्जिद को प्रशासन नें ढहा दिया है। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के कार्यकारी जनरल सेक्रेटरी मौलाना खालिद सैफुल्ला रहमानी ने शासन प्रशासन पर गलत तरीके से मस्जिद गिराए जाने का आरोप लगाया है। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के राम सनेही घाट तहसील में कथित रूप से 100 साल पुरानी गरीब नवाज मस्जिद बनी हुई थी। मस्जिद कमेटी के अनुसार राम सनेही घाट के SDM ने मस्जिद कमेटी से मार्च माह में मस्जिद के काग़ज मांगे थे जिसके बाद मस्जिद कमेटी हाई कोर्ट चली गई। इसी के बाद प्रशासन ने बगैर कोई नोटिस के मस्जिद गिरा दिया।
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.