Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 20 May 2021
Reader's View :755
वंचितों,भूखों, गरीबों की सहायतार्थ पुनः आगे आया सेवा भारती
प्रयाग : समाज के द्वारा, समाज के लिए के आदर्श वाक्य के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का अनुसांगिक संगठन सेवा भारती एक बार फिर कोविड मरीजो के तीमारदारों और अन्य वंचितों के सहायतार्थ आगे आया है। भोजन की व्यवस्था में जुटा सेवा भारती : हिन्दू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष श्री पवन त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों के तीमारदारों के लिए सुबह शाम की भोजन व्यवस्था करने में सेवा भारती के कार्यकर्ता दिन रात लगे हुए हैं। शहर में कई स्थानों पर खाना बनाने का इंतजाम किया गया है जहां भोजन तैयार करके उसकी अच्छे से पैकिंग करके उसे नगर के विभिन्न कोविड सेंटर बने अस्पतालों में भेजा जाता है। चूंकि भोजन बड़ी मात्रा में बनाया जाता है इसलिए भोजन बनाने के लिए हलवाई भी लगाए गए हैं जिन्हें हर दिन के हिसाब से पारिश्रमिक भी दिया जा रहा है।
भेदभाव रहित भोजन वितरण : कोविड सेंटरों पर सेवा भारती की गाड़ी पहुँचते ही जरूरतमंदों की भीड़ जमा हो जाती है जिन्हें एक लाइन में खड़े करके सभी को खाने के पैकेट दिए जाते हैं। खाने के पैकेट देते समय सेवा भारती कार्यकर्ताओं द्वारा किसी के साथ कैसा भी भेदभाव नहीं किया जाता। समाज के सहयोग से कार्य: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त सह सेवा प्रमुख श्री नागेंद्र जायसवाल ने न्यायाधीश से बात करते हुए बताया कि यह सारी व्यवस्था समाज के द्वारा और समाज के लिए की जा रही है। भोजन के लिए जरूरी राशन, तेल, गैस इत्यादि की व्यवस्था समाज के जागरूक लोग ही कर रहे हैं। जब भी किसी को भोजनालय और हमारे उद्देश्यों के बिषय में मालूम होता है वह स्वयं यथा सामर्थ्य भोजनालय के लिए कुछ न कुछ सहयोग देने आ ही जाता है।
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.
Ajay Kumar Tiwari Says |
Nice Work |
Ajay Kumar Tiwari Says |
Nice Work |