Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 13 May 2021
Reader's View :558
भारतीय निशानेबाज ओलंपिक के लिए क्रोएशिया रवाना हुए
दिल्ली :टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले भारतीय निशानेबाजों की टीम ढाई महीने ट्रेनिंग सह प्रतियोगिता दौरे के लिए क्रोएशिया रवाना हो गई।
कोच और अन्य सहयोगी स्टाफ के साथ भारत की तेरह सदस्यीय निशानेबाजी टीम क्रोएशिया की राजधानी जगरेब के लिए रवाना हो गई। टीम जगरेब में ट्रेनिंग शिविर में भाग लेगी। ट्रेनिंग शिविर के पश्चात भारतीय टीम ओसीएक के लिए रवाना हो गई।
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.