Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 13 May 2021
Reader's View :583
रिकॉर्ड 6894 करोड़ पहुंची जेम पर सरकारी खरीद
दिल्ली: सरकारी पोर्टल जेम (गवर्नमेंट ई मार्किट) पर सेवाओं और वस्तुओं की खरीद गत अप्रैल माह में बढ़कर 6894 करोड़ पहुंच गई है। गत अप्रैल माह में इस पोर्टल को अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर मिला। जेम को यह आर्डर कार्बन स्टील कोटेड लाइन पाइप की खरीद के लिए मिला है जो प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तहत आने वाली सार्वजनिक क्ष्रेत्र की इकाई नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटिड ने दिया। यह आर्डर 2600 करोड़ रुपयों का है। जेम के सीईओ प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि अप्रैल में विभिन्न सरकारी विभागों और मंत्रालयों द्वारा इस पोर्टल पर खरीदारी का आंकड़ा 6894 करोड़ पहुंच गया। देश भर में खरीदारों और विक्रेताओं को एक साथ लाने के प्रयासों के चलते ही जेम को यह उपलब्धि हासिल हुई।
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.