Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 04 May 2021
Reader's View :725

चुनाव के बाद भी जारी हिंसा का तांडव, होने लगीं भाजपा समर्थकों की हत्यायें

बंगाल : बंगाल में चुनावी दंगल खत्म हो जाने के बाद पुरे प्रदेश में हत्या और आगजनी का दौर शुरू हो चूका है. भाजपा समर्थकों की हत्यायें और उनके घर दुकानों की लूटपाट जारी है. चुनाव के दौरान भाजपा समर्थकों को देख लेने की ममता बनर्जी की धमकी का अब असर दिखने लगा है. निश्चित रूप से यह सत्ता पक्ष की बदले की कार्यवाही है जिसमें चुन चुन कर सिर्फ और सिर्फ भाजपा कार्यकर्ताओं को ही निशाना बनाया जा रहा है.

भाजपा समर्थक निशाने पर : कहने को तो चुनाव में कांग्रेस, लेफ्ट और अन्य ने भाग लिया था लेकिन चुनाव के बाद सिर्फ भाजपा कार्यकर्ताओं को टारगेट किया जा रहा है. शनिवार शाम से सोमवार तक विभिन्न हिस्सों से ग्यारह लोगों के मारे जाने की सुचना है. जारी हिंसा के सम्बन्ध में केद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य गृह सचिव से रिपोर्ट मांगी है. राज्यपाल जगदीप घनखड ने विपक्षी दलों पर हुए हमलों के सम्बन्ध में राज्य पुलिस महानिदेशक को समन किया है. श्री घनखड ने गृह मंत्रालय, बंगाल पुलिस और ममता बनर्जी से शीघ्र कार्यवाही करने को कहा है.

नंदीग्राम में तोड़फोड़ व आगजनी : पूर्व मेदिनीपुर में स्थित नंदीग्राम में सोमवार की सुबह कई दुकानों और घरों में घुसकर लूटपाट व तोड़फोड़ को अंजाम दिया गया. बदले की राजनीति के चलते भाजपा के पार्टी कार्यालय को भी आग के हवाले कर दिया गया. रविवार रात कोलकाता के उल्टाडोंगा इलाके में कथित रूप से एक भाजपा कार्यकर्त्ता को पीटकर मरे जाने की सुचना ह इसी प्रकार साल्टलेक, न्यू टाउन, भाँगड़ में सारी रात अशांति बनी रही. शिवपुर हावड़ा में एक भाजपा समर्थक की दुकान की दिन दहाड़े लुट लिया गया. शहर में जारी हिंसा के बीच उत्तर 24 परगना के एक इलाके से क्रूड बम भी बरामद किये है. हमारे सुधी पाठकों को ज्ञात हो कि नंदीग्राम से ही ममता बनर्जी को भाजपा के एक उम्मीदवार से हार का सामना करना पड़ा था.

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें