Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 30 Apr 2021
Reader's View :612
नहीं रहे आज तक के रोहित सरदाना, पक्षाघात से हुई मौत
नोयडा: आज तक के एंकर और वरिष्ठ पत्रकार की मृत्यु हो गई है. इकतालीस वर्षीय श्री सरदाना का नोयडा के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. हाल ही में रोहित कोविड पॉजिटिव पाए गए थे. कोविड संक्रमण के बाद इलाज के दौरान रोहित की हालत में तेजी से सुधार हो रहा था.
29 अप्रैल को रोहित की हालत अचानक बिगड़ने लगी तो उन्हें फ़ौरन नोयडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां 30 अप्रैल की सुबह हार्ट अटैक के चलते रोहित की मृत्यु हो गई. अपने पंद्रह वर्षों के करियर की शुरुआत रोहित ने एक अनाउनसर के तौर पर आल इण्डिया रेडियो से की थी. उसके पश्चात ETV,सहारा समय, ज़ी न्यूज़ और आज तक में रोहित ने एंकरिंग की.
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.