Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 25 Apr 2021
Reader's View :411
पीएम केयर्स फंड से दिल्ली को जारी हुए आठ oxigen प्लांट के पैसे, लग सका महज एक प्लांट- भाजपा
दिल्ली : दिल्ली में जारी oxigen की किल्लत पर भाजपा ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया है कि गत वर्ष पीएम केयर्स फंड के तरफ से जारी आठ oxigen प्लांट्स के पैसों से दिल्ली सरकार महज एक ही प्लांट अभी तक लगवा सकी है. भाजपा ने आरोप लगाया कि दिसम्बर 2020 में केंद्र सरकार ने कुल आठ oxigen प्लांट लगनें के लिए दिल्ली सरकार को पीएम केयर्स से रकम जारी की थी, जिसमे से दिल्ली सरकार सिर्फ एह ही प्लांट अब तक लगवा सकी . भाजपा दिल्ली अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने ट्विट करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार के निकम्मेपन के चलते ही आज दिल्ली की जनता कष्ट सहन कर रही है. भाजपा आई टी सेल के अध्यक्ष अमित मालवीय ने भी ट्विट के जरिये दिल्ली सरकार पर हमला करते हुए कहा कि केजरीवाल ही दिल्ली में oxigen की किल्लत के लिए जिम्मेवार हैं. आखिरकार क्या है आठ प्लांट्स का मामला : इस सप्ताह के प्रारम्भ में ही दिल्ली हाई कोर्ट में जारी दिल्ली में oxigen की किल्लत पर सुनवाई के दौरान केद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोर्ट को बताया कि पी एम केयर्स फण्ड के तरफ से दिल्ली के लिए आठ oxigen प्लांट्स लगाये जाने की योजना थी जिनमे केजरीवाल सरकार महज एक प्लांट ही अब तक लगवा सकी. मंत्रालय ने कोर्ट में दिए हलफनामे में बताया कि इन आठ प्लांट्स से 14.4 मीट्रिक टन oxigen का उत्पादन किया जा सकता. शपथपत्र के अनुसार पी एम केयर्स फण्ड के तरफ से देश भर में 162 PSA प्लांट्स के लगाये जाने के वास्ते रकम जारी की जा चुकी है जिनकी लागत कुल 202 करोंड है.
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.