Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 23 Apr 2021
Reader's View :913
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में दो नए ऑक्सीजन प्लांट लगाएगा.
अयोध्या : श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास जो अब तक श्रीराम जन्मभूमि पर विशाल मंदिर बनाने व अयोध्या क्षेत्र को विकसित करने का दायित्व उठा रहा था , अब कोविड संक्रमितों की सहायतार्थ सामने आया है. न्यास नें कोविड संक्रमितो को रहत पहुंचाते हुए अयोध्या स्थित दशरथ मेडिकल कॉलेज में 2 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने की घोषणा की है. कोरोना महामारी के दृष्टिगत अयोध्या जिले की ऑक्सीजन सम्बन्धी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास ने यह निर्णय लिया है कि अयोध्या स्थित दशरथ मेडिकल कॉलेज में 2 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे, जिनका सारा खर्च श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास द्वारा उठाया जाएगा। इन दो प्लांट्स का कुल खर्च पचपन लाख रूपये आएगा. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने ट्विट के माध्यम से यह जानकारी दी.
ऑक्सीजन की कमी से देश बेहाल : हम सभी इस बात से भली भांति अवगत हैं कि कोविड की इस दूसरी लहर के दौरान संक्रमितों को ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसी विषम परिस्थितियों के बीच अयोध्या स्थित दशरथ मेडिकल कॉलेज में 2 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने से न केवल अयोध्या स्थित कोविड संक्रमितों को राहत मिलेगी बल्कि आस पास के क्षेत्रों के लिए भी यह सुखद खबर है. महामारी के इस दौर में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास का यह कदम निश्चित रूप से सराहनीय व स्वागत योग्य है.
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.