Written By :कीर्ति त्रिपाठी
Updated on : 22 Apr 2021
Reader's View :651

क्या सही परिणाम देने में विफल है कोविड टेस्टिंग किट्स

प्रयाग : नगर में दिनोदिन भयावह शक्ल अख्तियार करता कोविड-19 और संशय में टेस्ट रिपोर्ट्स नें इस आपदा को और भयंकर रूप दे दिया है. तब जबकि कोविड टेस्ट रिपोर्ट के पॉजिटिव या नेगेटिव होने पर ही संभावित संक्रमित के उपचार की शुरुआत होने या न होने की बात तय होती है, यदि टेस्ट रिपोर्ट ही सही रिजल्ट न बता रही हो संक्रमण के बढ़ते की सम्भावना बढ़ जाती है.

लक्षण न होनें पर भी रिपोर्ट पॉजिटिव :क्षेत्र में कई सारे ऐसे मामले देखने में आये हैं जहाँ बिना किसी लक्षण के ही मरीज की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव बता दी गई.यहाँ तक कि टेस्ट करने गए गए लोगों को ही एक बार पॉजिटिव और थोड़े ही देर में नेगेटिव बता दिया गया. प्रयागराज के नैनी क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया जिसमे मरीज को सर दर्द, उल्टी, बुखार, सांस लेने में दिक्कत जैसी तकलीफें होनें के बावजूद मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव दे दी गई. अगर पॉजिटिव व्यक्ति को नेगेटिव बता जाता है तो ये तय है उक्त संक्रमित व्यक्ति खुले तौर पर कोविड का संक्रमण चारो तरफ फैला देगा.

संभावित कारण क्या हो सकते हैं : काफी हद तक संभव है कि कोविड की दूसरी लहर के दौरान कोविड 19 के वायरस नें अपनी मूल संरचना में कोई बदलाव कर लिया हो. अब जबकि कोविड के वायरस की संरचना में परिवर्तन हो चूका होगा लेकिन कोविड टेस्ट किट वही पहली लहर के दौरान विकसित को गई होगी तो टेस्ट किट को मरीज के सैंपल में कोविड 19 के मूल वायरस जैसा कोई सिग्नेचर न मिलने पर रिपोर्ट स्वाभाविक रूप से नेगेटिव ही आएगी.

यह भी काफी हद तक संभव है कि इस समय कोविड के कई प्रकार के वायरस संक्रमितों में मिल रहे हों तो इस तरह किसी एक टेस्ट किट के लिए सभी तरह के वायरस को सैंपल में खोज पाना असम्भव हो और ऐसे में टेस्ट किट गलत परिणाम दे सकती है.

कोरोना से डरें नहीं : कोरोना का उपचार संभव है बशर्ते सही समय पर इसकी पहचान हो सके. आज तकरीबन सभी को कोविड के लक्षण मालुम हो चुके हैं तो बेहतर यही होगा कि लक्षण दिखाई देते ही कोरोना का उपचार अविलम्ब शुरू कर दें. हो सकता है किसी मरीज में सारे लक्षण एक समय में ही न दिख रहे हो, तो ऐसी स्थिति में कोविड होने की संभावना देखें. घरेलू उपचार जैसे विटामिन c और जिंक की टेबलेट लेना शुरू कर दें. गर्म पानी का दिन में कई बार सेवन करें, भाप लें और अदरख सोंठ, तुलसी का इस्तेमाल बढ़ा दें. ध्यान दें हम सब मिलकर ही कोरोना को हर सकते है.

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें