Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 19 Apr 2021
Reader's View :441
दिल्ली में लौटा कोरोना. आज रात दस बजे से अगले छह दिनों के लिए दिल्ली में लॉक डाउन लगा.
नई दिल्ली. कोरोना के निरंतर बढ़ते मामलों के बीच आज रात 10 बजे से सोमवार 5 बजे तक के लिए दिल्ली में लॉक डाउन लगा रहा है.दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने मिडिया से बातचीत करते हुए ये जानकारी दी. जान जाए पर जाम न जाए : दिल्ली के मुख्यमंत्री नें ज्यों ही दिल्ली में lockdown का एलान किया शराब की दुकानों पर भीड़ जुट गई. लोगों में शराब की खरीदारी को लेकर अफरातफरी देखी गई. इस अफरातफरी के बीच लोग सोशल distancing की धज्जियाँ उड़ाते भी दिखे. क्या रहेगा अनलॉक : आज रात से शुरू हो रहे lockdown के दौरान जरुरी सेवाओं की दुकानों के अंतर्गत राशन, पानी, दवा, फल और सब्जी जैसी चीजों की की दुकानें पूर्व की भांति खुली रहेंगी. इन दुकानों में खरीदारी के लिए सोशल distancing का पालन अनिवार्य होगा.
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.