Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 14 Apr 2021
Reader's View :571

कोविड संक्रमण फ़ैलाने की तैयारी, उद्यान विभाग प्रयागराज ने खोल रखे हैं शासकीय उद्यान

प्रयागराज : कोरोना संक्रमण से जूझ रही प्रयागराज नगरी के उद्यान विभाग को संभवतः कोविड की रोकथाम के स्थान पर अभी राजस्व की ही चिंता हो रही है. तभी तो कुम्भ नगरी प्रयागराज में कोरोना के निरंतर बढ़ते संक्रमण के बाद भी नगर के उद्यान आम नागरिकों के घुमने फिरने, मोर्निंग वाक के लिए अभी तक खोल कर रखे गये हैं.

शासन के उद्यान विभाग के अंतर्गत आने वाले उद्यानों में एक प्रमुख उद्यान है चंद्रशेखर आजाद शासकीय उद्यान जो मात्र टिकटों की बिक्री के चलते अभी तक खुला हुआ है. इस उद्यान में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में बुजुर्ग, बच्चे, नवयुवक व युवतियां आते हैं. उद्यान में प्रवेश के समय मास्क चेक किया जाता है लेकिन उद्यान में प्रवेश के बाद किसने मास्क लगाया या नहीं लगाया इस बात को कभी सुनिश्चित नहीं किया जाता है. उद्यान के भीतर बड़ी तादात में ऐसे लोग दिख जाते हैं जिन्होनें मास्क नहीं लगाया होता. ऐसे लोग कोविड संक्रमण के कैरियर के तौर पर ही उद्यान में भ्रमण करते , आने जाने वालों को संक्रमित करते फिरते हैं.

कई गार्ड हो चुके हैं संक्रमित; उद्यान के गेट पर सुरक्षा में तैनात कुछ गार्ड्स के भी कोविड संक्रमित होनें की अपुष्ठ खबर है. अब जबकि गार्ड्स भी कोविड संक्रमित हो चुके है तो इस बात की क्या गारंटी कि वो आने जाने वालों को संक्रमित नहीं करेंगे. उद्यान प्रवेश के लिए टिकट काउंटर से टिकट खरीदने की व्यवस्था की गई है. इस स्थिति में टिकट काउंटर पर तैनात कर्मियों के भी संक्रमित होने की सम्भावना बढ़ जाती है.

क्या हों एहतियाती कदम : कोविड के इस दौर में संक्रमण रोकने के लिए उद्यान विभाग कुछ एहतियाती कदम उठा सकता है जिससे उद्यान के जरिये होने वाले कोविड के प्रसार को थामा जा सके. उद्यान विभाग अगले कुछ माह तक सीमित स्टाफ के साथ काम करे. यानि कर्मियों को सप्ताहिक आधार पर ड्यूटी पर बुलाया जाये. इससे कर्मियों के आपस में संक्रमण की सम्भावना शून्य की जा सकेगी. उद्यान में सख्ती के साथ मास्क के उपयोग को अनिवार्य किया जाए यानि उद्यान में रहने के दौरान मास्क लागाये रखना अनिवार्य किया जाए. उद्यान में बुजुर्ग व बच्चों के प्रवेश को प्रतिबंधित किया जाये

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें