Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 07 Apr 2021
Reader's View :386
कोरोना का घातक प्रहार, संक्रमित हुए सवा आठ लाख के पार
नई दिल्ली, एक समय काबू में आ चुकी महामारी कोविड 19 ने फिर से अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. कोरोना के सन्क्रमितों की हर दिन बदती संख्या ये बताने के लिए काफी है कि कोविड 19 का कम बैक हो चूका है और इस बार के कम बैक के दौरान यह महामारी अधिक भयंकर रूप में सबके बीच आ चुकी है..देश में कुल संक्रमित कोरोना मरीजों की संख्या लगभग आठ लाख के करीब पहुँच चुकी है जिसमे एक ही दिन में देश भर में सवा लाख संक्रमित व सक्रिय मरीजो का मिलना चिंताजनक स्थिति की तरफ इशारा करता है. क्या हैं कोविड की वापसी के कारण : यदि तथ्यों के आधार पर बात करें तो आम जनता की कोविड के प्रति अत्यधिक लापरवाही ही इस महामारी को वापस लाने के लिए जिम्मेवार है. कोविड की भयावहता देखने के बाद भी अधिसंख्य लोग ऐसे हैं जो कोरोना से बचाव के साधन जैसे मास्क पहनना, सामजिक दूरी बनाकर रहना को अपनाने से हिचकते हैं. किसी भी बाजार में निकल जाइये वहां मौजूद लोगों की भीड़ को देखकर अंदाजा ही नहीं होता कि यह देश कोविड के दंस झेल रहा है. लोगों ने इस बात को भी संभवतः विस्मृत कर दिया कि कोविड के चलते लगाये गये lockdown के दौरान लोगों के रोजगार, आजीविका के साधन खत्म हो गए थे और हजारो परिवारों के सामने तकरीबन भुखमरी की स्थिति ही आ गई थी. सामजिक दुरी के नियम का पालन करने के अलावा मास्क न लगाये जाने से एक व्यक्ति से दुसरे व्यक्ति में कोविड के संक्रमण की रफ्तार बढ़ सी गई. ये राज्य हैं सर्वाधिक संक्रमित : कोविड का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है. महाराष्ट्र के मुंबई में स्थित धारावी झुग्गी में संक्रमितों की संख्या हर दिन बढती जा रही है जिसे रोक पाना राज्य सरकार के लिए एक चुनौती भरा काम हो चूका है. मुंबई में लोकल ट्रेन की भीड़ के बीच संक्रमितो से स्वस्थ इंसान का बचाव हो पाना लगभग असंभव सा हो गया है. यदि आप लोकल ट्रेन में सफर कर रहे हैं तो इतनी भीड़ में दो गज की दुरी बरकरार रखना तो बहुत ही मुश्किल है. छत्तीसगढ़ राज्य में कई जिलों में तो सुबह छः बजे से शाम छह बजे तक कर्फ्यू की घोषणा करनी पड़ी है ,वही दिल्ली में भी नाईट कर्फ्यू की शुरुआत की जा चुकी है. क्या करें और क्या न करें : कोविड से बचाव का सबसे उत्तम तरीका यह है कि अनावश्यक घर से बाहर निकलने से बचें और जब भी घर से बाहर निकले अपने मुंह और नाक को मास्क, गमछा या फिर तौलिये से अच्छे से कवर करके रखें. भीड़ भाड वाली जगह में जाने से बचें और लोगों से तकरीबन दो से तीन गज की दुरी बनाकर रखें. खाने में निम्बू, अदरख संतरा, टमाटर खीरा युक्त सलाद का प्रयोग अवस्य करें. यदि शासन द्वारा आपकी आयु वर्ग के लोगों को कोविड वैक्सीन दी जा रही है तो बिना कोई देर किये किविद की वैक्सीन जरुर लगवा लें.
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.