Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 03 Apr 2021
Reader's View :576

जलीय अशुध्दि दूर करने के साथ बिजली भी बनाएगा इलेक्ट्रोड

नोएडा : वर्तमान समय में दूषित जल सबके लिए एक भयानक समस्या बना हुआ है। यह दूषित जल न केवल इंसानों बल्कि जीव जंतुओं के लिए भी बड़ा खतरा है। इसी समस्या से निपटने के लिए DRDO के दो पूर्व विज्ञानी सामने आए और उन्होंने एक इलेक्ट्रोड का आविष्कार किया जो कि न केवल जलीय अशुध्दि दूर करेगा बल्कि जल को स्वच्छ करने के दौरान बिजली उत्पादन भी करेगा ।
इस विशेष इलेक्ट्रोड को विकसित करने का श्रेय जाता है एमिटी इंस्टीटूट ऑफ रिन्यूएबल एंड अल्टरनेटिव एनर्जी के प्रोफेसर डॉक्टर वी के जैन और डॉक्टर सुमन को जिन्होनें कई वर्षों की अटूट मेहनत और प्रयोगों के बाद अन्ततः इस अद्भुद इलेक्ट्रोड को विकसित करने में सफलता पाई।

इलेक्ट्रोड को विकसित करने के बाद इसे पुणे स्थित कम्पनी डेक्कन वाटर ट्रीटमेंट प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया है और कम्पनी इस तकनीक के जरिये गंदे पानी से बिजली उत्पादन करेगी।

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें