Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 24 Mar 2021
Reader's View :559
लाइट स्पेशलिस्ट वाहनों की आपूर्ति के लिए महिंद्रा डिफेंस सिस्टम्स लिमिटेड (MDSL) के साथ रक्षा मंत्रालय का अनुबंध
नई दिल्ली :मेक इन इंडिया को और बढ़ावा देते हुए, रक्षा मंत्रालय ने 22 मार्च 2021 को नई दिल्ली में सेना को 1300 लाइट स्पेशलिस्ट वाहनों की आपूर्ति के लिए महिंद्रा डिफेंस सिस्टम्स लिमिटेड (MDSL) के साथ रक्षा मंत्रालय का अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं । कुल 1056 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले लाइट स्पेशलिस्ट वाहनों को चार साल में सेना में शामिल करने की योजना है। लाइट स्पेशलिस्ट व्हीकल एक आधुनिक फाइटिंग व्हीकल है और इसे मीडियम मशीन गन्स, ऑटोमैटिक ग्रेनेड लॉन्चर्स और एंटी टैंक गाइडेड मिसाइलों की ढुलाई के लिए सेना की विभिन्न फाइटिंग यूनिट्स को अधिकृत किया जाएगा। लाइट स्पेशलिस्ट वाहन निजी क्षेत्र की स्वदेशी कंपनी एमडीएसएल द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है। ये युद्धक वाहन बेहद फुर्तीले है और छोटे आर्म फायर से चौतरफा सुरक्षा करने में सक्षम है। युध्द की स्थिति से इतर यह वाहन तनावग्रस्त इलाके में छोटी स्वतंत्र टुकड़ियों की मदद भी करेंगे।
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.