Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 18 Mar 2021
Reader's View :791
डासना मंदिर में मुस्लिम लड़के की पिटाई का मामला, जानें सच्चाई क्या है।
गाजियाबाद : डासना मंदिर परिसर में पानी पीने गए लड़के की कथित पिटाई का मामला इन दिनों चर्चा में बना हुआ है।गौरतलब है कि गत दिनों आसिफ नामक मुस्लिम लड़का प्यास लगने पर गाजियाबाद स्थित प्रसिध्द डासना माता मंदिर के परिसर में चला गया था। मुख्य मंदिर परिसर के समीप संदिग्ध रूप से घूमते उसे मंदिर के प्रबंधकों ने पकड़ा और चोर होने के संदेह में उसकी कथित तौर पर पिटाई भी की गई। पूरे मामले के साम्प्रदायिक रूप लेने पर टीम न्यायाधीश ने जब मंदिर परिसर का मुआयना किया और मंदिर प्रबंधकों से इस विषय पर बात करी तो सारी घटना का एक और पहलू सामने आया जो वाकई भयाक्रांत करने वाला था।
मंदिर से कई टन लोहे की हो चुकी है चोरी : पूर्व में अराजक तत्वों के द्वारा मंदिर परिसर से कई टन लोहे की चोरी भी हो चुकी है। चोरी की इन्ही घटनाओं के मद्देनजर मंदिर में बाहर की तरफ एक बड़ा गेट लगवाया गया है। चोरी के साथ मंदिर में चार बार लूट की घटना घटित हो चूकी है। प्यास के बहाने मंदिर में घुसना संदेहजनक : मंदिर प्रशासन ने बताया कि उक्त मुस्लिम लड़के का प्यास के चलते मंदिर में घुसने की बात गलत और संदेहास्पद भी है। न्यायाधीश की टीम ने भी पाया कि मंदिर के परिसर के बाहर ही पीने के पानी हेतु चलती हालत में नल लगे हैं। ऐसे में किसी को पानी पीना होगा तो मंदिर के बाहर दो से तीन जगहों पर लगे नलों से वो पानी पी सकता है। उसे मंदिर में घुसने की जरूरत भी नहीं होगी। उस लड़के को मुख्य परिसर के एकदम करीब से पकड़ा गया है और यह जगह गेट से काफी अंदर पड़ती है। मंदिर प्रशासन के अनुसार अगर वो लड़का मंदिर का गेट पार कर मंदिर में आ ही गया तो उसने मंदिर के गेट के अंदर की तरफ लगे नल से पानी क्यों नहीं पिया। लड़के द्वारा मुख्य महंत की रेकी की संभावना : बताते हैं कि मंदिर के कई पूर्व महंतों पर हमला भी हो चुका है। और वर्तमान महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती को उनके उग्र हिंदूवादी रुख के चलते मुस्लिम गुंडों के द्वारा जान से मारने की धमकी भी मिल चुकी हैं। ऐसे में इस बात से इनकार हरगिज नहीं किया जा सकता है कि वह लड़का पानी पीने के बहाने मुख्य महंत की रेकी करने मंदिर में आया और पकड़े जाने पर प्यासा होने का बहाना बनाने लगा।
मुस्लिम बाहुल्य इलाके में है मंदिर : हमारे सुधी पाठकों को मालूम हो कि डासना देवी का मंदिर मुस्लिम बाहुल्य इलाके में होने के चलते मंदिर के भीतर मुस्लिम गुंडों के जबरिया प्रवेश करने का मामला भी कई बार सामने आ चुका है। मुस्लिम गुंडे न केवल मंदिर में घुसकर मंदिर आने वाली महिलाओं को छेड़ते हैं अपितु मंदिर की मूर्तियों का अपमान करते भी पकड़े गए हैं।
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.