Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 12 Mar 2021
Reader's View :652

फ़ूड ऑर्डर कैंसिल करना पड़ा भारी, डिलीवरी बॉय पर घूंसा मार नाक तोड़ने का आरोप

बंगलूर: बंगलूर इलेक्ट्रॉनिक सिटी पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत में कंटेंट राइटर के तौर पर काम करने वाली महिला ने जानी मानी कंपनी जोमैटो के डिलेवरी बॉय पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। मारपीट की घटना के विषय में हितेशा चंद्राणी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करी। हितेशा के अनुसार जोमैटो डिलेवरी बॉय उनके घर में जबरदस्ती घुसा और उनके साथ मारपीट की जिसके परिणामस्वरूप उनके नाक में फ्रैक्चर आ गया। हितेशा की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जहाँ डिलीवरी बॉय को हिरासत में ले लिया वहीं जमैटो ने उस डिलेवरी बॉय के दुकान को अपनी लिस्ट से हटाने की बात कही।

हितेशा चंद्राणी का पक्ष : चंद्राणी के अनुसार उन्होंने जोमैटो पर एक आर्डर बुक किया था लेकिन एक घंटे तक आर्डर नही पहुंचा। हितेशा ने जोमैटो से संपर्क किया और आर्डर कैंसिल कर पैसे रिफंड करने को कहा। जोमैटो और हितेशा की बातचीत के दौरान ही डिलेवरी बॉय आर्डर लेकर वहां पहुंचा। हितेशा ने आर्डर उससे ले लिया और उसे थोड़ा इंतजार करने को बोला। इंतजार को बोलने ही डिलेवरी बॉय गाली गलौच करने लगा। इतना ही नही डिलेवरी बॉय हितेशा के घर में जबरन घुस आया , और आर्डर टेबल से उठा लिया। इसी के साथ उसने हितेशा के नाक पर घूंसा मारा और वहां से भाग गया।

डिलेवरी बॉय का पक्ष : पुलिस के अनुसार डिलेवरी बॉय ने हितेशा चंद्राणी के बयान के ठीक विपरीत बयान दिया है। डिलेवरी बॉय के अनुसार वो हितेशा को आर्डर देकर दूसरे आर्डर के लिए जाने की जल्दी में था। हितेशा ने उससे रिफंड की मां,ग की जो कि किसी डिलेवरी बॉय के बस में नहीं होता है। हितेशा ने आर्डर लेने से मना कर दिया जिस पर हितेशा और डिलेवरी बॉय में बहस शुरू हो गई। बहस के दौरान ही हितेशा ने सैंडल उतारकर डिलेवरी बॉय को मारने की कोशिश की। खुद के बचाव में डिलेवरी बॉय ने हितेशा को धक्का दिया जिससे हितेशा को चोट लग गई।

टीम न्यायाधीश इस पूरे प्रकरण में पुलिस द्वारा निष्पक्ष जांच की अपेक्षा करती है। कहीं ऐसा न हो कि हाई प्रोफाइल शिकायतकर्ता के दबाव में कोई निर्दोष कानून के हत्थे चढ़ जाए।

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें