Written By :वालम मेघवाल
Updated on : 08 Mar 2021
Reader's View :709

बरेली एयरपोर्ट का निर्माण कार्य पूरा,बरेली के लिए पहली उड़ान को झंडी दिखाई गई

बरेली : निर्माणरत बरेली एयरपोर्ट का निर्माण कार्य सम्पन्न हो चूका है, और इसके निर्माण पूरा होने के बाद आज बरेली के लिए पहली उड़ान को झंडी दिखाई गई।

मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही उड़ान योजना के तहत अभी तक 5 हेलीपॉर्ट तथा वाटर एयरोड्रॉम सहित 325 रूट तथा 56 हवाई अड्डे प्रचालित किए गए है।

बरेली हवाई अड्डे को भारत सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम- उड़े देश का आम नागरिक (आरसीएस-उड़ान) के तहत वाणिज्यिक उड़ान प्रचालनों के लिए अपग्रेड किया गया है।
इसे झंडी दिखाया जाना उड़ान स्कीम के तहत 56वें हवाई अड्डे की शुरुआत को इंगित करता है तथा लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर, हिंडन, आगरा तथा प्रयागराज के बाद उत्तर प्रदेश के आठवें हवाई अड्डे के सफल प्रचालन का प्रतीक है। उत्तरप्रदेश में इसके अलावा 10 अन्य हवाई अड्डों को प्रचालन के लिए अपग्रेड किया जा रहा है।

भारत सरकार ने अंतरिम नागरिक उड्डयन प्रचालनों के लिए उड़ान स्कीम के तहत 88 करोड़ रुपए की मंजूरी दी थी। 65 करोड़ रुपए की लागत के साथ एएआई द्वारा इसका अपग्रेडेशन कार्य किया गया।
अब लोग दिल्ली से 60 मिनट की उड़ान के विकल्प के जरिए सुगमता से बरेली पहुंच सकते हैं, जबकि पहले उन्हें चार घंटे से अधिक की रेलगाड़ी की यात्रा या छह घंटे से अधिक की सड़क यात्रा करनी पड़ती थी।
एलायंस एयर को पिछले वर्ष उड़ान-4 निविदा प्रक्रिया के तहत दिल्ली-बरेली रूट प्रदान किया गया था। यह एयरलाइन इस रूट पर 70 सीटों की बैठने की क्षमता वाली अपनी एटीआर-72 600 एयरक्राफ्ट तैनात करेगी।

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें