Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 25 Feb 2021
Reader's View :562

केरल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक कार्यकर्ता नंदू कृष्णा की SDPI द्वारा हत्या

केरल : केरल के अलाप्पुझा में दो गुटों के संघर्ष में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यकर्ता नंदू कृष्णा की SDPI द्वारा हत्या कर दी गई। ये लोमहर्षक घटना चेरथला के वायलार में घटित हुई। बुधवार को SDPI (सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया ) ने एक रैली निकाली थी जिसने बाद में हिंसक रुख अख्तियार कर लिया। इस हिंसा के दौरान ही नंदू कृष्णा की हत्या कर दी गई और 6 अन्य लोग बुरी तरह घायल हुए। इस पूरे मामले में पुलिस ने SDPI कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया है।

हिंसक झडप में घायल नंदू कृष्णा को एर्नाकुलम के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ इलाज के दौरान नंदू कृष्णा की मृत्यु हो गई। नंदू कृष्णा के साथी पर भी चाकू से हमला किया गया था जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

हमारे सुधी पाठकों को ज्ञात हो कि SDPI पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की पॉलीटिकल विंग है और SDPI की रैली में आपत्तिजनक टिपणियां की गई थीं जिनके खिलाफ हिन्दू प्रदर्शन कर रहे थे। भाजपा चिरथला निर्वाचन क्षेत्र के अध्यक्ष अभिलाष मपरिपल नें आरोप लगाया कि संघ कार्यकर्ता की हत्या पुलिस की मौजूदगी में की गई।

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Top 5 comments

Rama narayan Says
We hindus must be united to defend our country.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें