Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 24 Feb 2021
Reader's View :632

कोरोना का दोबारा शुरू हुआ कहर, संक्रमितों की संख्या में इजाफ़ा

नई दिल्ली: कहते हैं न सावधानी हटी, दुर्घटना घटी, और दुर्घटना भी कोरोना के come back की हो तो चिंता बढना स्वाभाविक है। बड़ी मुश्किलों के बाद कोरोना पर नियंत्रण कर पाने में सफल रहने के चंद दिनों के भीतर ही कोविड 19 ने भारत के कुछ राज्यों में पुनः अपने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं।

सरकार की तमाम चेतावनी और ताकीद के बाद भी जनता के लापरवाही बरतने के चलते ही कोरोना का कम बैक हुआ है। हाथों को दिन में कई बार न धुलना, सामाजिक दूरी का पालन न करना और मास्क लगाने से परहेज होने का दुष्परिणाम आज सबके सामने है।

प्रशासनिक लापरवाही भी जिम्मेवार : जैसे जैसे कोरोना का कहर कम हुआ सरकारी मशीनरी भी लापरवाह हो चलीं। मास्क न लगाये जाने पर न तो चालान होता है और न ही सामाजिक दूरी बनाए जाने को लेकर कोई निगरानी की जाती है। बाजार लोगों से भरे हुए हैं और चेहरे पर मास्क के दर्शन दुर्लभ है। इसके बाद भी कोई देखने वाला नहीं कि उपस्थित जनसमुदाय कोविड 19 से बचाव के उपाय कर भी रहा है या नहीं।

महाराष्ट्र के कई जिले कोरोना की चपेट में : मुम्बई के बांद्रा, खार, और शांताक्रूज जैसे इलाकों में कोरोना के नए नए मामले सामने आ रहे हैं। इन तीन इलाकों में कोरोना मामलों की औसत वृध्दि 0.36% रही जबकि चैंबूर में 0.35 % और मुलुन्द में वृध्दि दर 0.34% रही जो कि चिंताजनक है।

प्रयागराज में बढ़ने लगे संक्रमित : उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की तादात बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं। जनपद प्रयागराज के दो जाने माने स्कूल्स के टीचिंग स्टाफ में कोविड संक्रमित होने की खबर है। प्रयागराज में कुछ मॉल्स में संक्रमितों के मिलने के बाद उन मॉल्स के sanatization की प्रकिया शुरू कर दी गई हैं।

राष्ट्रीय स्तर पर धीरे ही सही किंतु निरंतर बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या हर किसी को चिंतित कर देने वाली है। सरकारी मशीनरी के साथ आम जनमानस को भी पुरी तरह सतर्क हो जाने की जरूरत है और यही सतर्कता देश को दुबारा से कोविड के जाल में फंसने से बचा सकती है.

कैसे करें बचाव : कोविड 19 के संक्रमण को रोकने का सबसे आसान तरीका है घर से बाहर जाते समय हमेशा मास्क लगा कर रखना और दूसरों से न्यूनतम दो गज की दुरी बनाये रखना. इसके साथ ही अपने हाथों को दिन में कई बार साबुन से धोना इस संक्रमण को रोकने का एक आसान सा तरीका है. जिन दुकानदारों ने मास्क लगाकर नहीं रखा है उनसे खरीदारी करने से भी बचें. अगर बहुत जरूरी न हो तो घर से बाहर न ही निकलें तभी बेहतर होगा.

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Top 5 comments

Himanshu Das Says
आवश्यक व महत्वपूर्ण सूचना।

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें