Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 21 Feb 2021
Reader's View :1039

रिंकू शर्मा के हत्यारों के साथ वैसा ही करो जैसा उन्होंने रिंकू शर्मा के साथ किया - जैन मुनि सूर्य सागर

नई दिल्ली : दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में बजरंग दल कार्यकर्ता रिंकु शर्मा की नृशंस हत्या से आक्रोशित जैन आचार्य सूर्य सागर जी ने हिंदुओं से खून का बदला खून से लेने की बात कही हैं।

आचार्य सूर्य सागर नें जारी वीडियो में संदेश देते हुए कहा " रिंकू शर्मा की हत्या के पूरे देश में रोष है, हिंदुओं में रोष है। लेकिन ये रोष किसी काम का नहीं है, दो दिन बाद फिर से शांत हो जायेगा। फिर कोई रिंकु शर्मा मरेगा। अगर तुम्हारे को लगता है कि श्रध्दांजलि सच्ची उस बच्चे को अर्पित करनी है तो जिस प्रकार उस बच्चे का कत्ल हुआ ,उसी प्रकार उन लोगों के साथ व्यवहार करो जिन्होनें उसके साथ इस प्रकार का व्यवहार किया है। तभी उसको सच्ची श्रध्दांजलि होगी। ये नौटंकियां बंद कर दो। कोई फर्क नहीं पड़ता।

जैन सन्त सामान्यतः अपनी अहिंसक प्रवृत्ति के लिए जाने जाते हैं। जैन धर्मावलंबी होने के बाद भी जैन आचार्य के द्वारा रिंकु शर्मा के हत्यारों को मौत दिए जाने की बात कहना यह समझने के लिए काफी है कि इस वीभत्स हत्याकांड के विरुध्द आम जन मानस कितना आक्रोशित है।

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें