Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 16 Feb 2021
Reader's View :764

जानिए क्या है बहुचर्चित ग्रेटा थनबर्ग - दिशा रवि टूलकिट केस

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने देश के खिलाफ साजिश रचने, दंगा भड़काने और विदेशों में देश की क्षवि धूमिल किये जाने के मामले में राजद्रोह का आरोप लगाते हुए कथित पर्यावरण कार्यकर्ता २१ वर्षीय दिशा रवि को गिरफ्तार किया है।

दिल्ली पुलिस के अनुसार ट्रैक्टर रैली से पंद्रह दिन पहले दिशा रवि ने टेलीग्राम app के माध्यम से ग्रेटा थनबर्ग को एक टूलकिट (दस्तावेज) भेजा था जिसमें भारत सरकार के विरुध्द साजिश का क्रमवार ब्यौरा लिखा गया था। इस टूलकिट में दिशा रवि का नाम भी लिखा था। ग्रेटा थनबर्ग को जिम्मेदारी दी गई थी कि वो इस टूलकिट को एडिट करने के बाद अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करें। लेकिन गलती से ग्रेटा से हूबहू वही टूल किट ट्वीट कर दिया जो दिशा नें उसे भेजा था।

क्या लिखा था टूलकिट में : दिशा रवि के द्वारा ग्रेटा को भेजे टूल किट में सारी प्लानिंग का क्रमवार ब्यौरा लिखा गया था। इस दस्तावेज में ‘ट्विटर स्टॉर्म’ बनाने और भारतीय दूतावासों के बाहर विरोध प्रदर्शन करने सहित भारत की छवि खराब करने संंबंधी कई योजनाएं सूचीबद्ध की गई थीं, जो किसानों के विरोध प्रदर्शन का समर्थन करने के लिए बनाई गई थीं। यह टूलकिट महज सामान्य दस्तावेज नहीं है बल्कि इसमे बड़ी संख्या में हाइपरलिंक हैं, जो विभिन्न गूगल ड्राइव, गूगल डॉक्स और वेबसाइटों के लिंक हैं। जिसमें से एक है- आस्कइंडियाह्वाई डॉट कॉम है। इस वेबसाइट में बहुत अधिक खालिस्तानी समर्थक सामग्री है।

ग्रेटा थनबर्ग के द्वारा टूलकिट शेयर के पश्चात दिशा रवि को कुछ गलत होने का अंदेशा हुआ और कानूनी कार्यवाही के डर से उसने थनबर्ग से ट्वीट डिलीट करने को बोला था। यह टूलकिट दिशा ने ही संपादित किया था।

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें