Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 14 Feb 2021
Reader's View :535
आपत्तिजनक टिप्पणी के चलते गाना कम्पनी ने अपने कर्मचारी को किया सेवा मुक्त
मुम्बई : जानी मानी म्यूजिक कम्पनी ने अपनी एक कर्मचारी को धार्मिक टिप्पणी के चलते बाहर का रास्ता दिखा दिया है। गाना कम्पनी की कर्मचारी तंजिला अनीस नें अपने ट्वीट में दिल्ली के मंगोलपुरी में बजरंग दल कार्यकर्ता रिंकु शर्मा की मौत पर खुशी जाहिर की थी। ऐसे ही अन्य ट्विट में भगवान शिव का भी मजाक बनाया था। म्यूजिक कंपनी ने एक ट्वीट के माध्यम से तंजिला के कम्पनी से बाहर किये जाने की सूचना दी।
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.
Says |
Good action for employee by a company. |