Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 07 Feb 2021
Reader's View :979

जोशी मठ के पास ग्लेशियर टुटा, भयानक सैलाब का खतरा

जोशीमठ : तपोवन रैनी क्षेत्र में ऋषि गंगा प्रोजेक्ट को पहुंची क्षति के चलते अलकनंदा नदी का जल स्तर खतरनाक स्तर पर पहुँचने की सुचना मिल रही है . अलकनंदा और गंगा नदी विकराल रूप धारण कर सकती हैं जिसके कारण व्यापक जान माल का नुक्सान हो सकता है.

अलकनंदा और गंगा नदी का पानी दोपहर दो बजे तक श्रीनगर और शाम 5-6 बजे तक ऋषिकेश व हरिद्वार पहुंचेगा. जो कोई इन क्षेत्रों में हैं उनके लिए उत्तम सलाह यह है कि वे जल्द से जल्द आठ दस किलोमीटर उपर की तरफ चले जाएँ. मेन हाईवे पर भागने का प्रयास बिलकुल न करें क्योंकि लैंड स्लाइड का खतरा हो सकता है.

प्राप्त नवीन जानकारी के अनुसार भागीरथी और अलकनंदा के प्रभावित होने की संभावना नहीं है.और कहीं से भी बाढ़ जैसी स्थिति नहीं है. तिहरी से प्रवाह को रोका जा चूका है और राहत के तमाम अन्य उपाय किये जा रहे हैं.

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें