Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 07 Feb 2021
Reader's View :1109

क्या तनाव में जी रहे थे रिपब्लिक के धाकड़ पत्रकार विकास शर्मा ?

मुम्बई : कोरोना को मात देकर वापसी कर चुके विकास शर्मा की असमय मौत से तमाम सवाल उठ खड़े हुए हैं। इन तमाम सवालों में एक सवाल यह भी है कि क्या तनाव में जी रहे थे विकास शर्मा ?

एक अलग तरह की एंकरिंग के जरिये दर्शकों के दिलों को जीतने वाले विकास शर्मा अपने अंतिम दिनों में किस तरह की तनाव भरी जिंदगी जी रहे थे इसका खुलासा उनके असमय चले जाने के बाद हुआ है। विकास एक खुशमिजाज इंसान थे और उन जैसे खुशमिजाज इंसान ने अपनी छोटी सी जिंदगी में इतने तनाव झेले कि तनाव की इंतहा के चलते उन्हें हार्ट अटैक आ गया और इस अटैक ने उनकी जान ले ली।

बेहद साधारण परिवार में जन्मे विकास की दो बड़ी बहने भी हैं। बड़ी बहन की शादी हुई लेकिन शादी स्थाई नहीं रह सकी। विकास ने प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद विकास की पत्नी को सरकारी नौकरी मिल गई और यहीं से विकास की जिंदगी नारकीय होती चली गई। नौकरी लगने के बाद विकास और विकास की पत्नी के बीच तनाव बढ़ने लगा। तनाव इस कदर बढ़ा कि विकास की पत्नी ने विकास और उनके परिवार वालों पर उत्पीड़न का मामला दर्ज करा दिया।

काले क़ानून बने मौत की वजह : थाना, कचहरी के चक्कर और मुकदमेबाजी के चक्कर ने विकास जैसे इंसान को भी अंदर से काफी हद तक तोड़ कर रख दिया। जाने कितने विकास शर्मा दहेज उत्पीड़न जैसे काले कानूनों की भेंट चढ़ चुके हैं। दहेज उत्पीड़न, दलित उत्पीड़न कानून ऐसे काले कानून हैं जहां सिर्फ आरोप लगाने भर से आरोपित की जिंदगी नर्क में बदली जा सकती है।

घर लौटने से परहेज: मुकदमा दर्ज होने के बाद विकास शर्मा इस कदर परेशान हो गए थे कि खुद को हमेशा काम में ही व्यस्त रखने लगे थे। काम खत्म होने के बाद ऑफिस के अन्य लोगों को जहाँ घर लौटने की जल्दी रहती थी वहीं विकास शर्मा घर जाने से परहेज करते थे। विकास कहा करते थे कि जब घर पर कोई है ही नहीं तो घर क्या जाना।

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Top 5 comments

mitabhatt Says
विकास के साथ हुआ है वो तो बदल नहीं सकते, लेकिन महिला उत्पीडन कानून का गेरफायदा भी उठाया हो सकता है लेकिन एक पत्रकार हैं उन्हें आवाज उठाना चाहिए था हमारे समाज में देखने का जो नजरिया है उनमें बदलाव जरूरी है विकास भाई को भावपूर्ण श्रद्धांजलि
Damodar Says
दुखद घटना।

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें