Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 05 Feb 2021
Reader's View :612

राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु जनजागरण यात्रा का आयोजन पुराना कटरा, प्रयागराज में किया गया

प्रयागराज : अयोध्या में प्रस्तावित श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु समर्पण निधि संग्रह के लिए देश भर में अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में प्रयागराज स्थित पुराना कटरा में भी स्थानीय स्तर पर जनजागरण यात्रा का आयोजन किया गया।

श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समर्पण निधि अभियान में शुक्रवार को जन जागरण यात्रा का आयोजन किया गया। यह जनजागरण यात्रा वीर सावरकर पार्क माधव कुंज पुराना कटरा से प्रारंभ होकर नया कटरा होते हुए पुनः पुराना कटरा स्थित श्रद्धा इंटरप्राइजेज मोबाइल के शोरूम पर समाप्त हुई। . इस जनजागरण यात्रा में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र शारीरिक प्रमुख श्रीमान गजेंद्र जी, सह विभाग कार्यवाह श्रीमान संजीव जी, नगर कार्यवाह विभूति जी, कटरा पार्षद आनंद अग्रवाल जी, हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष पवन जी, उपाध्यक्ष अमित वर्मा जी के अलावा सौरभ सक्सेना, रमेश पटेल, भोला तिवारी सहित तमाम अन्य लोगों ने भागीदारी की।

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Top 5 comments

Raj kamal Says
आनंद जी, जय श्री राम। उत्तम कार्य

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें