Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 04 Feb 2021
Reader's View :591
नहीं रहे रिपब्लिक भारत के धुरंधर विकास शर्मा
मुंबई : रिपब्लिक भारत नेटवर्क के जाने माने एंकर विकास शर्मा का निधन हो गया है. विकास शर्मा रिपब्लिक भारत पर रात ९ बजे प्रसारित होने वाले शो ये भारत की बात है को होस्ट करते थे. विकास पिछले तीन दिनों से बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती थे. गुरुआर शाम उन्होंने अंतिम साँसे ली. रिपब्लिक भारत के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी ने कहा कि विकास का असमय जाना उनके और रिपब्लिक भारत के लिए नुकसान की बात है. अर्नब नें बताया कि विकास जमीन से जुड़े हुए एंकर थे और कार्यक्रम प्रस्तुति का उनका अपना अलग ही अंदाज था.
विकास शर्मा कोरोना से भी संक्रमित हुए थे लेकिन कोरोना को मात देकर वो काम पर वापस लौट आये थे,
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.
Farq khan Says |
Allah inki ruh ko sukun de |
Rajesh Asthana Says |
श्रध्दांजलि |
Ajay Kumar Tiwari Says |
So said |