Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 01 Feb 2021
Reader's View :513
म्यांमार में तख्ता पलट के बाद सत्ता की कमान सेना ने संभाली
म्यांमार : तख्तापलट की कार्यवाही के बाद म्यांमार में सेना ने सत्ता पर नियंत्रण कर लिया है। देश की निर्वाचित नेता आंग सान सू की और उनकी गवर्निंग पार्टी के अन्य वरिष्ठ सदस्यों को हिरासत में लेने के बाद म्यांमार की सेना ने सत्ता पर कब्जा किया। तख्तापलट की इस कार्यवाही के बाद सैन्य टीवी पर एक बयान में कहा गया है कि सभी अधिकार सेना के शीर्ष कमांडर को दिए गए हैं और एक साल की आपातकालीन स्थिति घोषित की गई है। तख्तापलट के पश्चात सुश्री सू की ने अपनी पार्टी और अपने समर्थकों से "इस तख्तापलट को स्वीकार नहीं करने" और "तख्तापलट का विरोध" करने का आग्रह किया। अपने एक पत्र में, उन्होंने कहा कि सेना की कार्रवाई ने देश को तानाशाही के दौर में वापस रख दिया है।
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.