Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 27 Jan 2021
Reader's View :637
ट्रेक्टर्स की परेड नें रोकी दिल्ली की धडकनें । प्रदर्शन हुआ हिंसक
नई दिल्ली : 26 जनवरी का दिन दिल्ली वालों के लिए उत्साहवर्धक और भयग्रस्त कर देने वाला रहा । जहां एक तरफ गणतंत्र दिवस की सैन्य परेड और कलात्मक झांकियों से दिल्ली में उत्साह का संचार हुआ वहीं किसानों की हिंसक ट्रेक्टर रैली ने दिल्ली वासियों को दहला कर रख दिया। सरकार और किसान नेताओं के बीच 26 जनवरी के दिन दिल्ली में शांतिपूर्ण तरीके से ट्रैक्टर रैली निकाले जाने पर सहमति बनी थी। इस रैली के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने एहतियाती इंतजाम भी किये थे। ट्रैक्टर रैली के लिए कुछ मार्ग चिन्हित किये गए थे और अन्य मार्गों पर जाने से रोकने के लिए जगह जगह बैरिकेट लगाए गए थे। शासन की आशा के विपरीत ट्रैक्टर रैली में शामिल लोगों नें कुछ ही समय में कानून को हाथ में लेते हुए बैरिकेट्स को तोड़कर उन रास्तों पर जाने की कोशिश की जो रैली के लिए चिन्हित नहीं किये गए थे। जब तैनात पुलिसबल ने इन्हें रोकने का प्रयास किया तो रैली में शामिल लोग उपद्रव करने लगे और पुलिस पर ही हमला कर दिया। पुलिसकर्मियों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया, उन पर पत्थरबाजी करने के साथ ही ट्रैक्टर चढ़ाने की भी कोशिश की गई। यहां तक कि महिला पुलिसकर्मियों को भी नहीं बख्शा गया। घटना को कवर रहे एक राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल के फुटेज में एक उपद्रवी पुलिस पर तलवार से हमला करता दिखा जो ये बताने के लिए पर्याप्त है कि उपद्रवी हिंसा की नीयत से ही आये थे ।
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.