Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 19 Jan 2021
Reader's View :881

श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु धन संग्रह जारी। ऑनलाइन भी भेज सकते हैं धनराशि।

अयोध्या : अयोध्या स्थित श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में पूरे देश में धन संग्रह अभियान चल रहा है। इस धन संग्रह अभियान को पूरे देश में व्यापक जन समर्थन मिल रहा है और हर आम से खास व्यक्ति इस अभियान के अंतर्गत धन सहयोग करने से पीछे नही हट रहा है। धन संग्रह अभियान में भारत के राष्ट्रपति एवं प्रथम नागरिक महामहिम रामनाथ कोविद ने भी अपना सहयोग दिया।

सहयोग के माध्यम : श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु विभिन्न माध्यमों से सहयोग राशि दी जा सकती है। सहयोग राशि एकत्र करने हेतु विभिन्न धनराशि की रसीदें छपवाई गई हैं । रसीदों के अलावा ऑनलाइन माध्यम से भी सुरक्षित रूप से सहयोग राशि सीधा श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के खाते में पहुचाई जा सकती है।

सहयोग के ऑनलाइन माध्यम : नेट बैंकिंग या ऑनलाइन ट्रांसेक्शन करने वाले लोग सुरक्षित रूप से अपनी सहयोग राशि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के खाते में पहुंचा सकते हैं। ऑनलाइन माध्यम के तरीकों में VPA, QR कोड, UPI, फण्ड ट्रांसफर एवं स्टेट बैंक कलेक्ट के विकल्प रखे गए है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अनुसार सहयोग के इच्छुक बन्धु वेबसाइट https://srjbtkshetra.org पर जाकर किसी एक माध्यम से अपनी धनराशि भेज सकते हैं।

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Top 5 comments

Rahul Tripathi Says
Good news Jai sri ram

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें