Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 02 Dec 2020
Reader's View :619
गंगा तट पर श्रद्धालुओं से ठगी जोरों पर । माघ मेला शुरू होते ही लगा ठगों का डेरा।
प्रयागराज : धर्मनगरी प्रयागराज में जिला प्रशासन द्वारा माघ मेले की तैयारियां जोर शोर से चल रहीं है । इन्हीं तैयारियों के बीच संगम क्षेत्र में साधु वेशधारी ठगों, गंगा पूजा के बहाने रुपये ऐंठने वालों नें भी स्नान को आने वाले श्रध्दालुओं को परेशान कर रखा है। संगम क्षेत्र में स्नान पूजन को आने वाले श्रध्दालु भिक्षा मांगते उन शातिर छद्म साधुवेशधारी ठगों से परेशान है जो धर्म कर्म के नाम पर श्रध्दालुओं से धन उगाही करते हैं। वास्तव में इन ठगों का धर्म कर्म से कोई लेना देना नहीं है, इन्होंने महज कमाई के लालच में ही साधु संतों जैसा वेश धारण किया हुआ होता है। आते जाते स्नानार्थियों को जबरिया रोककर, महिलाओं को डरा कर रुपये ऐंठ लेना ही इन ठगों का काम है। स्नान करते हुए महिलाओं पुरुषों को मां गंगा की पूजा के नाम पर दूध के छोटे पात्र जबरिया अथवा भृमित करके थमा दिए जाते हैं । पानी मिले दूध की प्रति पात्र कीमत 10 ₹ ली जाती है और एक व्यक्ति को ही कई सारी पूजा के नाम पर ही कई पात्र थमा दिए जाते है जिनके लिए तीस चालीस रुपये वसूल लेना तो आम बात हो गई है। न्यायाधीश प्रतिनिधि ने जब संगम क्षेत्र का भृमण किया तो महिलाओं के कपड़े बदलने वाले केबिन से किसी पुरुष को निकलते देख हैरान रह गया। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि वह व्यक्ति स्थानीय नौका चलाने वाला था। किसी पुरुष का महिलाओं के कपड़े बदलने वाले केबिन में बेरोकटोक चले जाना वाकई चिंताजनक बात है। यदि कोई व्यक्ति चेंजिंग रूम में जाकर खुफिया कैमरे लगाकर ब्लैकमेल जैसी घटना को भी अंजाम दे दे तो कोई आश्चर्य नहीं होगा। इस प्रतिनिधि के साथ मौजूद महिला पत्रकारों ने जब ऐसे केबिन के भीतर जाकर देखा तो कुछ केबिन में गंदगी मिली जिससे ये केबिन्स इस्तेमाल लायक ही नहीं रह गए थे। काफी हद तक संभव है कि माघ मेला पूरी तरह से शुरू न हो पाने के चलते ही प्रशासन घाटों पर व्याप्त इन अनियमितताओं की तरफ ध्यान न दे पाया हो । लेकिन इस तथ्य से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि घाटों पर स्नानार्थियों को प्रदान की गई इन सुविधाओं का रखरखाव और देखरेख किया जाना प्रयागरज जिला प्रशासन का ही कर्तव्य बनता है। टीम न्यायाधीश को आशा है कि इन अनियमितताओं को खत्म करके गंगा घाटों को श्रध्दालुओं के लिए सुविधाजनक बनाने के किये प्रयागराज जिला प्रशासन निश्चित रूप से कदम उठाएगा।
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.
Rahul त्रिपाठी Says |
सत्य |