Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 26 Nov 2020
Reader's View :843

प्रयागराज में नशे का फलता फूलता कारोबार, धुंआ उड़ाता देश का भविष्य

प्रयागराज: कभी धर्मनगरी के नाम से जाना जाने वाला प्रयागराज वर्तमान में नशे का कारोबार करने वालों के लिए जन्नत से कम नहीं है. गली, चौराहे, नुक्कड़ कहीं कोई क्षेत्र नशा कारोबारियों से अछुता नहीं रह गया है. यदि आप नशे के लती हैं तो चरस गांजा अफीम और नशीली दवाओं के इंजेक्शन आपके लिए हर जगह उपलब्ध हैं.

शहर में चन्द दिनों पहले ही पकड़ी गई गांजे की बहुत बड़ी खेप इस बात को समझने के लिए काफी है कि शहर में नशे का कारोबार किस तरह से रफ्तार पकड चूका है. तकरीबन साढ़े चार कुंतल गांजे की काफी बड़ी मात्रा शहर में खपाए जाने के लिए लाई जाती है जो कि कुछ ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारीयों की तत्परता के चलते पकड ली गई अन्यथा यदि यह गांजा शहर के नशा कारोबारियों के पास पहुंच गया होता तो जरा सोचिये कितने नौनिहाल इस गांजे की चिलम सुलगाकर अपने फेफड़े बर्बाद कर रहे होते.

मेडिकल की दुकानों की संलिप्तता : शहर में ड्रग्स के कारोबार को फलने फूलने में मेडिकल दुकानों की सहभागिता भी देखी जा सकती है. मेडिकल शॉप्स से एविल के इंजेक्शन बिना किसी मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन के उपलब्ध कराए जा रहे है. सात रूपये के इंजेक्सन पैतीस रूपये में सीरिंज में भरकर युवाओं को दिए जाते है. पुराना कटरा स्थित एक मेडिकल शॉप का नाम इस प्रकार के नशे के कारोबार करने के लिए लिया जा रहा है जहाँ से एविल के अलावा अन्य प्रकार के नशीली दवा के इंजेक्शन और दवाये युवकों को उपलब्ध कराये जा रहे हैं.

प्रयागराज जैसे सांस्कृतिक विरासत वाले शहर में ड्रग्स का इस तरह का कारोबार बिना राजनैतिक किसी राजनैतिक संरक्षण के संभव ही नही है. काफी हद तक संभव है कि सत्ता पक्ष के रसूखदार नेताओं और कुछ भ्रष्ट नेताओं के गठजोड़ का संरक्षण ड्रग्स के इन कारोबारियों को मिल रहा हो. इससे पहले कि जिले में निवास करने वाला युवा अपने लक्ष्य से भटककर नशे के जाल में पुरी तरह फंस जाये, प्रयागराज जिला प्रशासन को सचेत हो जाना चाहिए.

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Top 5 comments

Ajay Kumar tiwari Says
Nice

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें