Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 23 Nov 2020
Reader's View :615
पानी के छीटे पड़ने पर युवक के साथ मारपीट, जातिसूचक अभद्र टिप्पणी भी की गई
प्रयागराज : मामूली रूप से पानी के छींटे गाड़ी पर पड जाने के बाद स्थानीय दबंग मुस्लिम लड़कों ने जितेन्द्र सोनकर पुत्र वीरू सोनकर की जमकर पिटाई कर दी . प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 नवम्बर की सुबह जितेन्द्र सोनकर के पडोस में रहने वाले फिरदौस की मोटरसाइकिल पर पानी के छींटे पड़ जाने से फिरदौस एकदम से आगबबुला हो उठा और उसने जितेन्द्र को जातिसूचक अपशब्द कहने शुरू कर दिए. जितेन्द्र के द्वारा इस पर आपत्ति जताए जाने पर फिरदौस, फिरोज व नसीम नामक युवक हाथों में सरिया, लाठी लेकर जितेन्द्र के घर पर चढ़ आये और दुबारा से जितेन्द्र को गालियाँ देते हुए पकड पर बुरी तरह मारा.पीटा जितेन्द्र के शोर मचाने पर जितेन्द्र की नानी रामकली और अन्य जब बीच बचाव करने पहुंचे तो हमलावर युवकों ने बुजुर्ग रामकली को धक्का देकर गिरा दिया. हमलावर इतने पर भी न माने उन्होंने ईट पत्थर चलाते हुए जितेन्द्र के घर पर हमला बोल दिया. हमलावर फिरदौस, फिरोज व नसीम द्वारा की गई पत्थरबाजी के दौरान एक पत्थर फिरोज की बेटी को जा लगा और वो चोटिल हो गई. हमले के बाद भी जितेन्द्र को जान से मारने की धमकियों और किसी अनहोनी की आशंका के चलते जितेन्द्र का परिवार भय के साए में जी रहा है. घटना के बाबत पीड़ित पक्ष द्वारा रजिस्ट्री के माध्यम से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अवगत करा दिया गया है.
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.
Says |
Secure this faimly |