Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 07 Nov 2020
Reader's View :633

हिन्दू लड़की को भगा कर ले जाता लव जेहादी ट्रेन में पकड़ाया

उड़ीसा : लव जिहाद के प्रयास को असफल बनाते गए बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने साबिर अली नामक शख्स को उस समय धर दबोचा जब साबिर अली किसी हिन्दू लड़की को झाँसे में लेकर ट्रेन से बांग्लादेश भाग रहा था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार साबिर अली उड़ीसा के एक गांव में पहुंचा और वहीं मिस्त्री का काम करने लगा। मिस्त्री का काम करने के दौरान ही साबिर नें उसी गांव की एक हिन्दू लड़की को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। इतने पर भी न रुकते हुए साबिर उस लड़की को साथ लेकर गांव से भाग निकला। साबिर उस लड़की को लेकर बांग्लादेश भागने की फिराक में था। लेकिन इसके पहले कि वो अपने मंसूबे में कामयाब हो पाता , बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने साबिर को ट्रेन में ही पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद साबिर ने बताया कि वह पहले भी दो हिन्दू लड़कियों को बहला फुसला कर बांग्लादेश ले जा चुका है।

होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.

Leave your comments

Name

Email

Comments

इन्हें भी पढ़ें