Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 31 Oct 2020
Reader's View :1746
तनिष्क के जेहादी एड के सामने उपदेश राणा ने लांच किया नया एड
गुजरात : तनिष्क के विवादित विज्ञापन के जवाब में उपदेश राणा ने अपना विज्ञापन लांच किया है जिसको भरपूर जनसमर्थन भी मिल रहा है। लॉन्चिंग के बाद ही तकरीबन 5 करोड़ लोग इस विज्ञापन को देख चुके है। क्या है एड में : उपदेश राणा के इस विज्ञापन में खुद उपदेश ने अभिनय किया है। विज्ञापन में दिखाया गया है कि एक मुस्लिम लड़की एक हिन्दू लड़के से शुरुआती नोकझोंक के बाद उस लड़के से प्रभावित होकर मन्दिर जाना शुरू कर देती है। इस मुस्लिम लड़की को नकाब का त्याग करते और फिर मन्दिर में जाकर पूजा पाठ करते दिखाया गया है जो सम्भवतः इस्लाम के परित्याग के बाद हिन्दू धर्म अपनाए जाने का प्रतीक है। उपदेश राणा के अनुसार वो समय समय पर इस तरह के विज्ञापन लांच करते रहेंगे। उपदेश का यह विज्ञापन आने के बाद विज्ञापन निर्माता बड़ी हस्तियों की नींद उड़ने की पूरी संभावना है।
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.