Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 27 Oct 2020
Reader's View :785
लव जिहाद में असफल रहे तौफीक ने ग्रेजुएट छात्रा निकिता तोमर की करी सरेराह हत्या
बल्लभगढ़ : लव जिहाद में ग्रेजुएट छात्रा निकिता तोमर को फासने में नाकाम होने पर तौफीक नामक मुस्लिम युवक ने बल्लभगढ़ थाना क्षेत्र में निकिता तोमर की गोली मारकर हत्या कर दी | हत्या की यह वारदात अग्रवाल कॉलेज के पास अंजाम दी गई हत्यारा तौफीक अपने एक साथी के साथ कार में सवार होकर अग्रवाल कॉलेज के पास पहुंचा था| हत्यारे तौफीक ने पहने तो निकिता तोमर को गाड़ी में खीचनें का प्रयास किया जिसमें असफल रहने पर तौफीक नें निकिता को गोली मार दी | निकिता के घायल होकर गिरते ही हत्यारा अपनें साथी के साथ कर में बैठकर फरार हो गया | मूलरूप से उत्तर प्रदेश के हापुड़ निवासिनी निकिता के पिता मूलचंद तोमर बल्लभगढ़ के सेक्टर 23 के पास ही एक रिहायसी सोसायटी में रहते है | रोजका मेव निवासी तौफीक ने निकिता के साथ इंटर तक की पढाई की थी | तौफीक नें एक जिहादी मानसिकता के तहत ही पहले तो निकिता पर खुद से दोस्ती करने का दबाव बनाया लेकिन निकिता ने दोस्ती से इंकार कर दिया | स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया : गोली लगने के बाद निकिता तोमर जमीन पर गिर गई जिसे स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया | अस्पताल में उपचार के दौरान ही निकिता की मौत हो गई | पूर्व में भी कर चुका है छात्रा का अपहरण : सूत्रों से प्राप्त जानकारी जानकारी के अनुसार तौफीक पहले भी साल 2008 में एक बार उक्त छात्रा का अपहरण कर चूका है | कैसे दिया वारदात को अंजाम : भाई नवीन के अनुसार निकिता सोमवार को परीक्षा देने कॉलेज गई थी | माँ और निकिता के भाई कॉलेज के बाहर ही इंतजार कर रहे थे | शाम चार बजे परीक्षा देकर निकिता बाहर निकली | तभी एक कार में सवार तौफीक अपने साथी के साथ वहां पहुंचा और निकिता को कार में खीचनें की कोशिश करने लगा | असफल रहने पर उसने पिस्तौल निकालकर निकिता को टारगेट करते हुए गोली चला दी | निकिता के गिरते ही तौफीक अपने साथी के साथ कार में बैठकर फरार हो गया | हालाँकि देर रात तौफीक और आज तौफीक के साथी को गिरफ्तार कर लिया गया |
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.