Written By :न्यायाधीश ब्यूरो
Updated on : 23 Oct 2020
Reader's View :606
परमबीर ने रिपब्लिक से मागे खर्चों के दस्तावेज, 12 घंटों में जमा करने को बोला गया
मुंबई : तमाम म्रयादाओं और अपने पद की गरिमा को तार तार करते हुए बदला लेने की नीयत से मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह नें रिपब्लिक भारत पर एक और हमला बोला है | इस नये हमले में परमबीर ने रिपब्लिक से उसके तमाम खर्चों का ब्यौरा माँगा है | इस नये हमले के पूर्व परमबीर नें रिपब्लिक पर टी आर पी घोटाले का आरोप भी लगाया था जो कि निर्मूल साबित हुआ | टी आर पी मामले में बाद में एक अन्य नामी गिरामी न्यूज़ चैनल का नाम सामने आया था | कौन से खर्च मांगे गए : रिपब्लिक भारत से मांगे गए खर्चों में टॉयलेट पेपर से लेकर मेकअप तक के खर्चे शामिल है | चाय कोफ़ी वेंडिंग मशीन, एयर कंडिशनर, दीवारों पर लगी पेंटिंग्स, माली को दी गई पेमेंट का हिसाब, मेकअप और कपड़ों पर हुए खर्चे, हाउस कीपिंग स्टाफ की सैलरी का ब्यौरा, प्रिंटर में इस्तेमाल होने वाले A4 कागज का खर्च, स्टेशनरी खर्च का ब्यौरा उन खर्चों में शामिल हैं जिनसे जुड़े दस्तावेजों की मांग मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर नें की है | अधिकारों का अतिक्रमण : परमबीर सिंह ने जिस प्रकार से एक राष्ट्रीय न्यूज चैनल से उसके तमाम खर्चों का ब्यौरा माँगा है वह किसी पुलिस कमिश्नर के लिए प्रदत्त अधिकारों का अतिक्रमण है | यदि किसी संस्था के आय, व्यय अथवा उसके खर्चों आदि का व्योरा लेना होता है तो ऐसे मामलों में आमतौर पर केन्द्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय कमान संभालती है लेकिन यहाँ पर तो एक पुलिस कमिश्नर नें ही प्रवर्तन निदेशालय की तर्ज पर राष्ट्रीय स्तर के न्यूज़ चैनल के खर्चों का ब्यौरा तलब कर लिया |
होम पेज पर जाने के लिए क्लिक करें.